Thursday, September 10, 2009

धुएं का रंग स्याह क्यूँ ....
है राख में इतनी आग क्यूँ ....

अब तक तो चाँद तन्हां था .....
इस बात पर इतना बवाल क्यूँ ....

गर खुश है जमी आसमां संग किसी अनदेखे क्षितिज पर .....
गर बादलों ने बहका दिए हैं बूंदों के कदम जमी पर.....

हवा के रुख ने जो मोड़ डाले है नसीब कायनात के ....
कलियों ने तोड़ डाले है बंधन सभी जमात के ....

तो जिंदगी ने अपने तेवर कम तो नहीं कर दिए....
आफ़ताब ने परछाईयों के रुख तो नहीं मोड़ लिए....

न बदला है नसीब अबतक उन परवानों का....
शमां कुरेदती है ज़ख्म हर दीवानों का....

हम इतने नादां तो नहीं कि
चाँदनी को रोक लें ...

और चाँद जब मांगे हिसाब ...
तो जिंदगी को छोड़ दें....!!!!!
चाँद और मुझमे बस एक दाग का तो फर्क है, आज है जाना मैंने...
मुद्दतों बाद जिंदगी की कैफियत को बड़े करीब से पहचाना मैंने...

कह गए शायर कि मुकम्मल जहाँ सबका नसीब हो सकता नही...
तरद्दुद से तदबीर मिला क्षितिज पर एक नशेमन बना डाला मैंने...

अब तक जो बीती उन तारीखों का सूरत--हाल क्या बयाँ करूँ....
उम्मीद अभी जवां है कि आज आसमां पे लगाया है निशाना मैंने...

खप गयी उम्र उसे ढूंढ़ते दरख्तों-दीवार और मूरत-किताबात में...
सब्र से बैठी तो मौला को दिल के बंजर में लहलहाते है पाया मैंने...

बादलों में छिप गयी थी वो रुपहली लकीर मेरी तकदीर के मारे...
राख से ढूंढ़ के चिंगारी, चिराग--जिंदगी को रौशन बनाया मैंने...

खुली हवा भी मयस्सर नही इंसानियत को कि जमाना ख़राब है...
छोड़ के दुनियादारी सारी लो खुशबुओं का कारोबार संभाला मैंने...

Tuesday, September 8, 2009

दिल को कोई बात कहनी हो उनसे और अल्फाज़ साथ दें....
हर्फ़ उकरे तो
सही,मायने भी हों पर कैफियत को आवाज दें...
रात कुछ यूँ ढले कि पलकें आंसुओं से बोझिल ही रह जायं.....
क्या करें हम जब वो दिल में बसे हों पर साँसों को राज दें...
ख्वाहिशों के चादर तले मसर्रत के दिए बुझने से लगे हैं....
हसरतों की महफ़िल में तिजारत के समां सजने से लगे हैं....

आसमान के दरों में खोजते रह गए हम आब--हयात...
जमी पे जिंदगी के तारे कुछ गुमसुम से रहने से लगे हैं....

इतना शोर भर गया है अन्दर कि मन बदहवास सा है....
बाहर हैं नजारें ' आँखे बंद तो सन्नाटे भी बजने से लगे हैं....

मंजिल की रहनुमाई में जिन रास्तों पे बढाते गए कदम....
दिल के झरोंखो से देखा तो हर मोड़ अजनबी लगने से लगे है....

भागते रहे सारी रात रौशनी को मुठि में
भर सीने से लगाये....
बस सांझ का ढलना है और उजालों के परत खुलने से लगे है....

मोल जिंदगी का लगाया था सही कि यह फकत बेमिसाल है....
साँसों की डोर से बंधकर हकीकत के फलसफे बिकने से लगे है....

तारीखी रंग निखारने को कुर्बान कर दिए है यूँ जिंदगी के हर्फ़....
गुल मसले से पड़े है और खुशबुओं के कारोबार चमकने से लगे हैं.....