Thursday, May 31, 2012

मैंने यूँ ही आवाज लगा दी थी तुम्हे जरुरत कहाँ थी आने की..
शिद्दतों ने पाली थी दुश्वारियां, ये हकीकत थी मेरे अफसाने की...

मस्तमौला !आज फिर इसी दर पर सांझ गुजर दी है तुमने...
रात ढल ही जाएगी तो फिर जरुरत क्या पड़ेगी किसी बहाने की...

जो झींगुरों के शोर, हवाओं की हलचल, कानों की सनसनाहट है बस...
मेरी तस्वीर पर चितेरा उकेर गया है सर्द खामोशियाँ ज़माने की...

मेरे मुरतो सरापे से वक़्त का हुनर मालूम नहीं कर पाओगे...
जवाब ही गर चाहिए हिम्मत कर लो मेरी शाइस्तगी आजमाने की...

यूँ भी मोहब्बत की कोई जात धरम ईमान रब मजहब तो होता नहीं
जाने क्यूँ अब उतना नहीं चुंधिया पाती है रेशमी डोर तेरे ताने बाने की..

जाने कैसी ये तस्वीर है जिसपे हर मौसम का मिजाज रंगीन है..
ओह.. मेरी आँखों में कतरे हैं, इनकी तो आदत है झिलमिलाने की..

अपनी साँसों का वजन संभालना हमे भी सिखा ही देगी जिंदगी...
बियाबान जंगल में तुमने कभी जुर्रत की है गुनगुनाने की..?

Friday, April 27, 2012

पाने को तेरी लम्स -ए-तन्हाई 
बेच दी हमने अपने होठों की रुबाई
कुर्बत बस रंग रौशनी ज़ाल हसीन 
जिंदगी है जबतक जिन्दा है जुदाई

बिजलियाँ तक़दीर की उफ्फ़ ज़ालिम
अश्क के जिम्मे अब हाथों की रुखाई 
गमजदा आँखें मौत खंज़र खारा पानी 
हसरते इनायत तेरे पाँव फटी बिवाई 








Wednesday, April 25, 2012

न फ़लक को गिला कोई न दरिया में कोई उफ़ान है ..!!
ऐ सुकूँ तेरे न होने का अब  रात को न कोई मलाल  है....!!
वो शय जिंदगी जो शफ्फाक पहलु में शराब ढा रही थी ..
हवासों को कब भनक  थी धनक  शीशे में रुसवाइयों के बाल हैं..!!